क्या बेटियां अपने बाप पर बोझ होती है?
इस तस्वीर को तो देख का नही लगता कि लड़कियां बोझ होती है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर की तीन सगी बहनों ने एक साथ आरएएस अफसर बनकर इतिहास रच दिया है जबकि दो बहनें पहले हो चुकी हैं चयनित। राजस्थान प्रशासनिक सेवा में तीनों ही बहनें एक साथ बैठी थीं और अब एक साथ पास भी हुई हैं।
बता दें कि एक बहन मंजू का 2012 में राज्य प्रशासनिक सेवा में सहकारिता विभाग में चयन हुआ था। जबकि सबसे पहली बहन रोमा का 2011 में हो चुका है। अब तीन और बहनें भी आरएएस बनी है। सोशल मीडिया पर इन बहनों के चर्चे हैं। अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर इन बहनों ने साबित कर दिया बोझ नहीं वरदान हैं बेटियां।
Comments
Post a Comment