Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र

कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र वालों पर काम करेगा कोविड-19 का टीका?

  कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र वालों पर काम करेगा कोविड - 19 का टीका ? अगर किसी की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है तो क्या कोविड - 19 का टीका उस पर प्रभावी होगा ? अगर किसी की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है तो क्या कोविड - 19 का टीका उसपर प्रभावी होगा ? संभवत : उतना नहीं जितना किसी सेहतमंद इंसान पर होगा लेकिन टीके कुछ हद तक सुरक्षा तो प्रदान करते ही हैं . इसीलिए बीमारी या कुछ दवाओं के चलते कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र वाले लोगों को भी टीका लगवाने की सलाह दी जाती है . यह आवश्यक है कि आपका परिवार , दोस्त और देखभालकर्ताओं को टीका लगा हो जो उनके माध्यम से वायरस का प्रसार होने की आशंका को कम करता है .   करीब तीन प्रतिशत अमेरिकी वयस्कों की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर है . इनमें एचआईवी या एड्स से ग्रसित लोग , ऐसे लोग जिनमें किसी प्रकार का प्रतिरोपण किया गया हो , कैंसर के कुछ मरीज और रयूमेटोइड अर्थराइटिस ( गठिया ) , आंतों में सूजन की बीमारी और ल्यूपस जैसे स्व - प्रत...