Skip to main content

साइकिल चलाने के फायदे (Benefits Of Cycling)

साइकिल चलाने के फायदे

(Benefits of Cycling)

साइकिल चलाने के फायदे


यदि आप अपने आप को फिट और एक्टिव  बनाना चाहते हैं, तो साइकिलिंग आपके लिए सबसे शानदार तरीका है. जी हाँ यह आपके वजन को संतुलित करने के साथ-साथ आपके मूड को भी सही करता है और आपकी अनावश्यक चर्बी को भी कम करता है. कई लोग एक्सरसाइज के रूप में भी साइकिल चलाते हैं. मगर फिट रहने के लिए आपको कितनी साइकिलिंग करनी चाहिए, इस बारे में भी पता होना आवश्यक है…तो चलिए जानते हैं साइकलिंग करने के सही तरीकों के बारे में…

साइकिलिंग करने का सही तरीका

यदि आप अपना वजन कम करने के बारे में सोच रहे हैं तो रोजाना 10 से 15 मिनट की साइकिलिंग से ही अपनी शुरुआत करें। अगर बात सिर्फ फिट रहने की है तो आप 25 से 30 मिनट तक साइकिल चला सकते हैं। मगर ध्यान रखें शुरुआत हमेशा कम समय से ही करें। धीरे-धीरे आपका स्टैमिना खुद-ब-खुद बढ़ने लगेगा।

उम्र के हिसाब से तय करें साइकलिंग का वक्त

10 से 15 साल के बच्चों को 40 से 45 मिनट तक साइकलिंग करनी चाहिए। 18 से 40 साल तक कि उम्र के लोग अपने स्टैमिना के मुताबिक साइकलिंग कर सकते हैं। मगर 45+ लोगों को एकस्पर्ट की सलाह लिए बिना साइकलिंग नहीं करनी चाहिए। असल में इस उम्र के बाद अक्सर लोगों को घुटनों में दर्द या फिर हार्ट प्रॉब्लम जैसी समस्याएं हो जाती हैं। जिसके चलते इस उम्र में साइकलिंग करना थोड़ा नुकसानदयी हो सकता है। ऐसे में जरुरी है अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही साइकलिंग की शुरुआत करें।

पानी की पर्याप्त मात्रा है जरूरी
साइकिलिंग से पहले बहुत अधिक या बहुत कम मात्रा में पानी पीना ठीक नहीं। इसलिए पानी संतुलित मात्रा में पिएं। अगर आप लम्बे साइकिल रेस के लिए जा रहे हैं, तो अपने साथ स्नैक्स रख सकते हैं। साइकिलिंग से 30 मिनट बाद कार्बोहाइड्रेट्स का सेवन करें। इसके पश्चात आप प्रोटीन युक्त आहार का सेवन कर सकते हैं।

साइकलिंग करने के फायदे (Benefits of cycling):-

  • बढ़ाए इम्यीनिटी पॉवर – नियमित रूप से साइकिलिंग करने से इम्यून सिस्टम (रोगप्रतिरोधक क्षमता) मजबूत होता है. यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैरोलाइना में एक रिसर्च के बाद पाया गया कि जो लोग सप्ताह में कम से कम पांच दिन आधा घंटा साइकिल चलाते हैं, उनके बीमार पड़ने की संभावना 50 प्रतिशत तक कम हो जाती है.
  • फेफड़ों को मजबूती दें – साइकिलिंग करते समय आप सामान्‍य की तुलना में गहरी सांसें लेते हैं और ज्‍यादा मात्रा में ऑक्‍सीजन ग्रहण करते हैं। जिसके कारण शरीर में रक्‍त संचार भी बढ़ जाता है, साथ ही फेफड़ों के अंदर तेजी से हवा अंदर और बाहर होती है। इससे फेफड़ों की क्षमता में भी सुधार होता है और फेफड़ों में मजबूती आती है। इसके चलते दिल के दौरे जैसी समस्याएं नहीं आतीं. दिल से जुड़ी दूसरी बीमारियां होने का ख़तरा भी काफ़ी कम हो जाता है.
  • तनाव से पाएं छुटाकारा – साइकिल आप और आपके मूड को हेल्दी बनाता है. विभिन्‍न अध्ययनों में पाया गया है कि नियमित रूप से साइकिल चलानेवाले तनाव और अवसाद का शिकार दूसरों की तुलना में काफ़ी कम होते हैं.
  • स्टैमिना बढ़ाए –  साइकिलिंग करने से ब्‍लड सेल्‍स और स्‍किन में ऑक्‍सीजन की पर्याप्‍त आपूर्ति होती है. इससे आपकी त्‍वचा ज्‍यादा अच्‍छी और चमकदार दिखती है. आम हमउम्र लोगों की तुलना में अधिक जवां दिखते हैं. सिर्फ़ जवां दिखते ही नहीं, आपका शरीर वास्तव में और जवां बन जाता है. आप महसूस कर सकते हैं कि स्टैमिना बढ़ गया है और शरीर में नई ऊर्जा और ताक़त आ गई है.
  • मांसपेशियों को मजबूती देगा साइकलिंग –  जो लोग साइक्लिंग मे मुरीद हैं उनकी मांसपेशियां काफ़ी मज़बूत होती हैं, ख़ासकर पैरों की. दरअस्ल, साइक्लिंग से पैरों की अच्छी एक्सरसाइज़ हो जाती है. वैसे देखा जाए तो साइक्लिंग से पूरे शरीर का अच्छा व्यायाम हो जाता है.
  • वजन घटाने में मददगार , क्या साइकिल चलाने से पेट कम होता है? – नियमित रूप से साइकिल चलाकर आप कुछ ही दिनों में अपने बढ़े हुए वज़न से छुटकारा पा सकते हैं. शरीर में मौजूद अतिरिक्त चर्बी को घटाने में साइक्लिंग सबसे कारगार व्यायामों में एक हैं. ब्रिटिश रिसर्चर्स का कहना है कि यदि आप रोज़ाना आधा घंटा साइकिल चलाते हैं तो आपका शरीर कभी भी एक्स्ट्रा वेट गेन नहीं करेगा.पेट और कमर के आसपास फैट जितनी तेजी से बढ़ जाता है उसे घटाना उतना ही मुश्किल होता है। क्योंकि साइकल चलाने से मेटाबॉलिक रेट बढ़ता है, मांसपेशियां मजबूत बनती हैं और बॉडी फैट कम होता है।
  • शरीर के सभी अंगों के बीच अच्छा समन्वय स्थापित होता है –  साइक्लिंग का एक बड़ा फ़ायदा यह भी है कि इससे शरीर के सभी अंगों के बीच अच्छा समन्वय स्थापित हो जाता है. हाथ, पैर, आंखें इन सभी के बीच अच्छा कॉर्डिनेशन होना शरीर के ओवरऑल संतुलन को बेहतर करता है. इतना ही नहीं, यदि आपको बाइक या स्कूटी चलाना सीखना है तो साइक्लिंग की जानकारी आपके बड़े काम आ सकती है.
  • कम होता है कैंसर का खतरा कम करे – साइकिल चलाने से आपका शरीर फिट रहता है क्योंकि साइकिलिंग में पूरे शरीर की एक्सरसाइज हो जाती है। मगर क्या आप जानते हैं कि साइकिलिंग के द्वारा आप कैंसर के खतरे से भी बच सकते हैं। जी हां, हाल में हुई एक रिसर्च में इस बात का पता चला है कि रेगुलर साइकिल चलाने वालों में कैंसर की संभावना 46 प्रतिशत तक कम हो जाती है। शोधकर्ताओं का मानना है कि अगर कोई व्यक्ति नियमित रूप से साइकिल चलाता है, तो कैंसर का आधा खतरा टल जाता है। इस रिसर्च में लगभग 2 लाख 64 हजार लोगों को शामिल किया गया।
  • शुगर पेशेंट्स के लिए फायदेमंद – जानकार मानते हैं कि साइकलिंग डायबिटीज पर नियंत्रण करने के लिए एक बेहतरीन उपाय है। डॉक्‍टरों का कहना है कि रोजाना सिर्फ आधे घंटे तक साइकिल चलाकर हफ्ते भर में एक हजार से अधिक कैलोरी खर्च की जा सकती हैं। मगर साइकलिंग करने के शौकीन लोगों को अपना ब्लड शुगर लेवल हमेशा चैक करते रहना चाहिए। जिस दिन शुगर लेवल कम हो उस दिन साइकलिंग बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। शुगर की तरह हार्ट पेशेट्ंस को भी साइकलिंग की शुरुआत डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही करनी चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

Lord Ram

Ram (राम) is a revered figure in Hinduism and the protagonist of the epic Ramayana. He is considered the seventh avatar (incarnation) of Lord Vishnu and is often depicted as a ideal king, husband, and warrior. Ram is known for his: 1. Bravery and valor 2. Loyalty and devotion to his duty (dharma) 3. Unwavering commitment to truth and justice 4. Love and respect for his family and relationships 5. Triumph over evil forces, represented by the demon king Ravana The story of Ram's life and journey is a timeless tale of good vs. evil, friendship, love, and sacrifice, and continues to inspire and influence people across the world. Some of his notable aspects include: 1. Ram Rajya (Ideal Kingdom): His reign is often described as a golden age of peace, prosperity, and happiness. 2. Ramayana: The epic poem that tells the story of his life and journey. 3. Ayodhya: His kingdom and birthplace. 4. Sita: His beloved wife and queen. 5. Hanuman: His loyal and devoted monkey god servan...

राजस्थान में दुर्ग स्थापत्य कला

  राजस्थान में दुर्ग स्थापत्य कला राजस्थान किलों का प्रदेश है जहाँ प्रत्येक नगर और कस्बे में किलों व गढ़ों के अवशेष आज भी देखे जा सकते हैं। सम्पूर्ण देश में माहराष्ट्र व मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में सर्वाधिक दुर्ग मिलते हैं। यहाँ राजाओं , सामन्तों ने अपने निवास के लिए सुरक्षा के लिए , सामग्री संग्रहण के लिए , आक्रमण के समय अपनी प्रजा को सुरक्षित रखने के लिए पशु-धन बचाने के लिए तथा संपत्ति को छिपाने के लिए दुर्ग बनवाये। दुर्ग निर्माण में राजस्थान के शासकों ने भारतीय दुर्ग-निर्माण कला की परम्परा का निर्वाह किया था। अलग-अलग उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अलग-अलग दुर्गों का निर्माण किया जाता है। शुक्र नीति में राज्य के सात महत्वपूर्ण अंगों में दुर्ग स्थापत्य को एक महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। शुक्र नीति में नौ तरह के दुर्ग- एरण , पारिख , पारिध , वन दुर्ग , धन्व दुर्ग , जल दुर्ग , गिरि दुर्ग , सैन्य दुर्ग तथा सहाय दुर्ग बताये गये हैं। राज्य में उक्त सभी प्रकार के दुर्ग अवस्थित हैं जो कि निम्न हैं- गिरि दुर्ग - वह दुर्ग जो किसी उच्च गिरि (पर्वत) पर स्थित होता है। मेहरानगढ़ (जोधपुर) , चित्...
UNGA में बोले पीएम मोदी भारत की खरी - खरी भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए ईमानदारी से काम करे पाकिस्तान - पाकिस्तान आतंकियों का खुले तौर पर समर्थन करता है , उन्हें प्रशिक्षण देता है , धन मुहैया कराता है और हथियार देता है संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित सर्वाधिक आतंकवादियों को रखने का घटिया रिकार्ड पाकिस्तान के पास - पाकिस्तान में भय के साये में जीने और राज्य प्रायोजित दमन के शिकार हैं अल्पसंख्यक सिख , हिंदू , ईसाई समुदाय के लोग पाकिस्तान के नेतृत्व द्वारा यहूदी - विरोधीवाद को सामान्य बताया जाता है और इसे उचित भी ठहराया जाता है - भारत अल्पसंख्यकों की पर्याप्त आबादी वाला एक बहुलवादी लोकतंत्र है भारत में राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री , मुख्य न्यायाधीशों सहित सर्वोच्च पदों पर अल्पसंख्यकों ने कार्य किया है - भारत स्वतंत्र मीडिया और स्वतंत्र न्यायपालिका वाला देश है जो हमारे संविधान पर नजर रखते हैं और उसकी रक्षा करते हैं। जम्मू -...